ओ कान्हा बंसी वारे अब सुनलो मेरी पुकार
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार,
सब छोड़ के दुनियादारी,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार।
भक्तों की आँखों के तारे,
तुम ही कान्हा जग उजियारे,
अब तो आओ मेरे कान्हा,
नैना तेरी बाँट निहारे,
तुम ही मेरे रखवारे,
तुम ही मेरा संसार,
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार।
जो भी तेरी शरण में आता,
उसको कान्हा तू अपनाता,
रक्षक बनकर के तू स्वामी,
अपने उसको गले लगाता,
मुझे दर्शन दिखाओ प्यारे,
तेरे बिन जीवन बेकार,
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार।
जिसने तेरा नाम पुकारा,
उसको तूने दिया सहारा ,
मीरा सदना मित्र सुदामा,
कान्हा तूने पार उतारा
करुणा की दृष्टि कर दो,
तुम ही मेरे सरकार,
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार।
ओ कान्हा बंशी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार,
सब छोड़ के दुनियादारी,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ कान्हा बंसी वारे,
अब सुनलो मेरी पुकार।
ओ कान्हा बंसी वाले | O Kanha Bansi Wale | Madan Murari Lord Krishna Bhajan | Rinku Brijwasi
"Oh Kanha, bansi vaare,
Ab sunlo meri pukaar,
Sab chhod ke duniyadari,
Main aaya tere dwaar,
Oh Kanha, bansi vaare,
Ab sunlo meri pukaar.