रखना सुहागन बाके बिहारी लिरिक्स
रखना सुहागन बाके बिहारी,
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी,
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।
बिंदिया सिंदूर मेरा चमके हमेशा,
हाथों का कंगन चूड़ी खनके हमेशा,
रहमत हमेशा हमपे रखना तुम्हारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी,
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।
मेरा सुहागन ही तो ताज है मेरा,
तुमसे ही घर में कान्हा राज है मेरा,
इनके बिना ना कोई हस्ती हमारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी,
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।
आंच न इनपे कभी आने ना देना,
बदले में चाहे मेरी जान तू लेना,
जन्मों का बंधन जोड़े रखना बिहारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी,
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।
मन की बात मैंने सारी बताई,
कांधे पे इनकी मेरी करनी विदाई,
ख्वाहिश हरि तुम पूरी करना हमारी,
रखना सुहागन बाके बिहारी,
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।
करवाचौथस्पेशल | रखना सुहागन बाके बिहारी | Krishna bhajan |Anandpur bhajan | New karva chauth bhajan