संसार के माली ने संसार रचाया है

संसार के माली ने संसार रचाया है


Latest Bhajan Lyrics

  संसार के माली ने,
संसार रचाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है।

फूलो में बहारों में,
पतझड़ में सितारों में,
तेरा रूप झलकता है,
संगीत तरानों में,
भवरों की गुंजन में,
ऐसा गीत सुनाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है,
संसार के माली ने,
संसार रचाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है।

कही निर्मल धारा है,
कहीं सागर प्यारा है,
महताब में ठंडक है,
कहीं दूर किनारा है,
घनश्याम घटाओं में,
ऐसा जल बरसाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है,
संसार के माली ने,
संसार रचाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है।

कोई चार के कंधो पर,
संसार से जाता है,
कोई ढोल बजाकर के,
बारात सजाता है,
ये मेल है सृष्टी का,
कोई पार ना पाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है,
संसार के माली ने,
संसार रचाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है।

संसार के माली ने,
संसार रचाया है,
संसार रचाकर के,
कण कण में समाया है।
 

 


प्रार्थना - संसार के माली ने संसार सजाया है | Best School Prayer | Morning Song - Sansar Ke Wali Ne

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post