करके इशारो बुलाय गई रे बरसाने

करके इशारो बुलाय गई रे बरसाने की राधा गोरी

बरसाने की गलियों में प्रेम रस बरसाया,
इशारों से राधा ने सारा रहस्य बताया,
जो नाम पूछे सखा हंस के बस ये दोहराया,
करके इशारो बुलाय गई रे।

करके इशारो बुलाय गई रे,
बुलाय गयी रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी।

जो कान्हा मेरो गांव ना जानों,
ऊंचो बरसानो बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी,
करके इशारो बुलाय गई रे,
बुलाय गयी रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी।

जो कान्हा मेरो घर नहीं जानों,
ऊंची हवेली बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी,
करके इशारो बुलाय गई रे,
बुलाय गयी रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी।

मेरे अंगना में तुलसी को बिरवा,
तुलसी को बिरवा बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी,
करके इशारो बुलाय गई रे,
बुलाय गयी रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी।

जो कान्हा मेरो नाम ना जानों,
राधा रंगीली बताय गई रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी,
करके इशारो बुलाय गई रे,
बुलाय गयी रे,
बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी राधा गोरी गोरी।

बरसाना की महिमा अपरम्पार है। यह श्रीराधा रानी की जन्मभूमि है। जहां प्रेम और भक्ति की अनूठी छटा बिखरी रहती है। यहां की लठमार होली विश्वभर में प्रसिद्ध है। जहां प्रेम और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। बरसाना की गलियों में कृष्ण राधा की लीलाओं की मधुर स्मृतियां बसी हुई हैं।  यहां आकर सभी भक्ति में लीन हो जाते हैं और राधा कृष्ण के दिव्य प्रेम का अनुभव करते हैं। जय श्री राधे।

Karke Isharo – Radha Rani Bhajan 2025 | Pramod Tripathi | Barsana Ki Chhori | PlayNVibe Music 4K
Next Post Previous Post