मेरे हनुमत तेरा शुक्रिया हनुमान भजन

मेरे हनुमत तेरा शुक्रिया हनुमान भजन

 
मेरे हनुमत तेरा शुक्रिया हनुमान भजन

मेरे हनुमत तेरा शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया।

तूने भाग्य को मेरे संवारा,
आयी मुश्किल तो दिया सहारा,
हाथ सर पे मेरे रख दिया,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया।

मान इज्जत है तूने बढ़ाई,
तेरी कृपा से भक्ति है पाई,
मेरा खुशियों से घर भर दिया,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया।

मेरे पर्दा गुनाहों पे डाला,
तूने गिरते हुए को संभाला,
ओ प्यार जीवन में अब भर दिया,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया।

दीन दुखियों की विपदा तू टाले,
नैया मझधार से तू निकाले,
डूबतों को किनारा दिया,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया।

मेरे हनुमत तेरा शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया,
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया,
तूने जीवन में सबकुछ दिया।



मेरे हनुमत - Rohit Tiwari Baba - Mere Hanumat Tera Shukriya - Shree Hanuman Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


हनुमान जी जीवन में हर सुख प्रदान करते हैं, भाग्य संवारते हैं तथा मुश्किल घड़ियों में सहारा बनते हैं। सर पर हाथ रखकर रक्षा करते हैं, मान-सम्मान बढ़ाते हैं और भक्ति का आशीष देते हैं। गुनाहों पर पर्दा डालते हैं, गिरते हुए को थाम लेते हैं तथा प्रेम से जीवन भर देते हैं। दीन-दुखियों की विपदा दूर करते हैं, मझधार की नैया पार लगाते हैं और डूबते को किनारा दिखाते हैं।

​हनुमान जी राम के परम भक्त और रक्षक हैं, जिनकी कृपा से संकट नष्ट होते हैं तथा भय-पीड़ा समाप्त हो जाती है। वे बल, बुद्धि, साहस के सागर हैं, जो दुर्गम कार्य सुलझाते हैं और शत्रुओं पर विजय दिलाते हैं। उनकी भक्ति से रोग दूर होते हैं, आत्मविश्वास जागृत होता है तथा मोक्ष का द्वार खुलता है। चिरंजीवी हनुमान भक्तों की अरदास सुनकर जीवन को समृद्धि और शांति से भर देते हैं।
 
Song: Mere Hanumat
Singer: Rohit Tiwari Baba (9198182101)
Lyrics: Traditional, Mohit Tiwari
Music Director: Rohit Tiwari Baba
Recording: Aadya Music Studio Robertsganj, Sonebhadra,UP
Digital : Aadya Music Studio (7007349209)
Producer : Seema Tiwari
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post