श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का है नजारा

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का है नजारा लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

 श्री राम जन्मभूमि,
अयोध्या का है नजारा,
अयोध्या का है नजारा,
है स्वर्ग से भी सुंदर,
मेरे रामजी का द्वारा।

मोदी जी राम मंदिर,
सोने का तुम बना दो,
कर ना सका जो कोई,
योगी जी तुम जी करदो,
श्री राम के बिना,
होगा ना गुज़ारा,
है स्वर्ग से भी सुंदर,
मेरे रामजी का द्वारा।

देशों विदेशों में भी,
होती है इनकी पूजा,
संजय को बिन भजन से,
कुछ कभी ना सूझा,
मन से लगा दे रोमी,
श्री राम का नारा,
है स्वर्ग से भी सुंदर,
मेरे रामजी का द्वारा।

श्री राम जन्म भूमि,
अयोध्या का है नजारा,
अयोध्या का है नजारा,
अयोध्या का है नजारा,
है स्वर्ग से भी सुंदर,
मेरे रामजी का द्वारा।
 

 


#Ram Bhajan 2020 | अयोध्या के नजारा | Kumar Sanjay | #Ayodhya Ke Najara
Next Post Previous Post