है नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स

है नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

 है नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे।

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी,
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ,
जय माँ अष्ट भवानी,
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरोवाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे।

ऐसा कठिन पल ऐसे घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है,
तू ही दिखा अब रस्ता,
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है,
मेरा जीवन बना इक संग्राम,
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे।

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे।

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
बुझती जोत जगाये,
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए,
तीनों लोक करे तोहे प्रणाम,
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे।

है नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे।
 

 


हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम (Lyrics Video)- Sonu N, Anuradha P | Durga Mata Bhajan | Navratri Song
Next Post Previous Post