तेरे नाम का डंका बाजे रे

तेरे नाम का डंका बाजे रे

Latest Bhajan Lyrics

 मेरे श्याम तेरे नाम का,
ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।

सांवरिया जो नाम तुम्हारा,
ले लेता है प्यार से,
उस प्रेमी को डर है कैसा,
बाबा इस संसार से,
हर प्रेमी के मन में बाबा,
तू ही तू विराजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे,
मेरे श्याम तेरे नाम का,
ही डंका बाजे रे।

बाबा तेरा रूप मैं,
जी भर के निहार लूँ
भीगे से नैनो से,
मैं तेरी आरती उतार लूँ,
गेंदा और गुलाब से,
सांवरिया तू साजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे,
मेरे श्याम तेरे नाम का,
ही डंका बाजे रे।

लीले पे सवार होके,
जब तू चले शान से,
चाँद और सितारे देखें,
तुझे आसमान से,
लीले के पाँव के घुँघरू,
छम छम छम छम बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे,
मेरे श्याम तेरे नाम का,
ही डंका बाजे रे।

मेरे श्याम तेरे नाम का,
ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।
 

 


तेरे नाम का डंका बाजे रे | Tere Naam Ka Danka Baaje Re | Khatu Shyam Bhajan | Chhavi Kashyap
Next Post Previous Post