विनती तेरे द्वारे पर लिरिक्स Vinati Tere Dware Par
विनती तेरे द्वारे पर,
तेरे चरणों में निभा जाए,
तेरे चरणों की सेवा में,
मेरा मन चित्त जुड़ जाए।
तुझे ना कभी बिछड़ूं,
तेरे चरणों से प्रीत रहे,
आंखों में तसव्वर तेरा,
और दिल में याद रहे,
मुझे और ना चाहे कोई,
तू दिल में समा जाए।
है आज मेरे दिल में,
करूं सेवा सदा तेरी,
तेरी मौज में ए मालिक,
बीते जिंदगानी मेरी,
तेरी पावन सेवा में,
यह जीवन मिट जाए,
माना में अवगुण से,
भरपूर हूं ऐ दाता,
तेरे ही सहारे हूं,
कोई और नहीं मेरा,
उपकार जो तूने किये,
वर्णन नहीं कर पाए,
करे दास सदा पूजा,
सिमरन और ध्यान तेरा,
तेरी नजर मेहर हो तो,
तन मन हो शांत मेरा,
तेरे प्रेम की ज्योत सदा,
मेरे मन में जाग जाये।
विनती तेरे द्वारे पर,
तेरे चरणों में निभा जाए,
तेरे चरणों की सेवा में,
मेरा मन चित्त जुड़ जाए।
Vinti Tere Dware Parr विनती तेरे द्वारे पर By Bhakti Sangeet Latest Bhajan 2023