आये श्यामधणी सरकार लिरिक्स

आये श्यामधणी सरकार लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

आये श्यामधणी सरकार,
लीले पे असवार री,
झूमो नाचो मंगल गाओ,
जय बोलो घनश्याम की,
बाजे बाजे ढोल मंजीरा,
और मुरली की तान री,
झूमो नाचो मंगल गाओ,
जय बोलो घनश्याम की।

आया है जन्मदिन बाबा,
मेरे श्याम का,
हारे का सहारा है वो,
माँ का प्यारा लाडला,
धरती अम्बर चाँद सितारे,
मिलके रंग बरसाओ री,
झूमो नाचो मंगल गाओ,
जय बोलो घनश्याम की।

सज धज बैठ्यो बाबा,
अलग है शान री,
आओ भक्तों आओ,
मिलके नजर उतारो री,
इनके घूंघर वाले बाल,
मूंछो पर ये ताव री,
कजरारे इनके नैना पे,
बलिहारी जाऊं री।

मीठे मीठे भजना से,
बाबा को रिझाऊंगी,
खिचड़ा का भोग बनाके,
हाथों से खिलाऊंगी,
मन्नू आस ये लेके आई,
बाबा विपदा तारो जी,
झूमो नाचो मंगल गाओ,
जय बोलो घनश्याम की।


Shyam Birthday Song | Aaye Shyam Dhani Sarkar | आये श्याम धणी सरकार | Manu Shukla | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post