खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे Khatuwale Tu Hamesha
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
ये दुनिया हो के वो दुनिया,
तेरी मेरी हमेशा मुलाकात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।
कोई फूल खिले ना खिले गम नहीं,
कोई अपने मिले ना मिले गम नहीं,
कुछ ओर बने ना बने गम नहीं,
तेरी कृपा की बर्षा बरसात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।
तेरे नाम की जपते हैं सभी,
कुछ और बाबा हमें आता नहीं,
किसी को बहकाना आता नहीं,
बस तेरी दया से ये व्यापार चले,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
ये दुनिया हो के वो दुनिया,
तेरी मेरी हमेशा मुलाकात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।
कोई फूल खिले ना खिले गम नहीं,
कोई अपने मिले ना मिले गम नहीं,
कुछ ओर बने ना बने गम नहीं,
तेरी कृपा की बर्षा बरसात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।
तेरे नाम की जपते हैं सभी,
कुछ और बाबा हमें आता नहीं,
किसी को बहकाना आता नहीं,
बस तेरी दया से ये व्यापार चले,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे।
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे | Khatuwale Tu Hamesha Mere Saath Rahe | Shyam Diwane | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं