दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली

दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली

Latest Bhajan Lyrics

हाथ में त्रिशूल और शेर की सवारी,
दुखियों के दुख पाप को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली,
दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली।

करुणामयी और ममतामयी हो,
करती दया है तू दयामयी हो,
चण्डी का रूप धारण करने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली।

मझधार में फंस गई मेरी नैया,
निकलती नहीं निकालो मेरी मैया,
बनाती है बिगड़ी तू मां भद्रकाली,
दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली।

नहीं कोई शोहरत ना शख्सियत है मेरी,
चमका दे जिंदगी खूब हैसियत है तेरी,
लाखों करोड़ों भक्तों के जीवन बदलने वाली,
दुखियों के दुख पाप को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे मां शेरोंवाली।


दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली || Darshan Dikha Do Mujhe Maan Sherovali || Video by Mahesh Kr Monu

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post