धन्यवाद आपका लिरिक्स

धन्यवाद आपका लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

जबसे गुरूजी घर में हमारे,
चरण आपने डाले,
भक्ति की ज्योती जागी,
खुशियों के हुए उजाले,
धन्यवाद आपका,
धन्यवाद आपका।

यूं तो कोई कमी नहीं थी,
पहले भी जीवन में,
खालीपन सा एक रहा,
करता था केवल मन में,
पर अब लगता है कि जैसे,
मन में बने शिवालय।

रहमत से हर वक़्त आपकी,
दुनिया लगे सुहानी,
हर मुश्किल यूं लगती जैसे,
है बस आनी जानी,
नैया डूबे कैसे जिसको,
आप हो खेवन वाले।

खुशकिस्मत भक्तों में,
साहिल नाम हमारा आया,
किस्मत में लिखे से ज्यादा,
प्रेम प्रभु से पाया,
सबकुछ मिल जाता है उसको,
जो भी आपको पा ले।

जबसे गुरूजी घर में हमारे,
चरण आपने डाले,
भक्ति की ज्योती जागी,
खुशियों के हुए उजाले,
धन्यवाद आपका,
धन्यवाद आपका।


Dhanyawad Aapka || धन्यवाद आपका || Nidhi Sahil Live || Pradeep Sahil || Guruji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post