घड़ दे रे सुनार के चांदी का एक सोटा भजन

घड़ दे रे सुनार के चांदी का एक सोटा भजन

घड़ दे रे सुनार के,
चांदी का एक सोटा,
घड़ दे रे सुनार के..

पैसे की तू,
फिकर ना करिए,
सोटे में रंग भक्ति,
का भरीए,
दरजी पे सिमाणा,
एक लाल सा लंगोटा,
घड़ दे रे सुनार के,
चांदी का एक सोटा,
घड़ दे रे सुनार के..

इस सोटे का घुंघरु,
भी लाइए,
श्रीराम की फोटो,
बनवाइए,
देर ना लगाइए,
फिकर होरया मोटा,
घड़ दे रे सुनार के,
चांदी का एक सोटा,
घड़ दे रे सुनार के..

जय बालाजी,
सोटे पे लिखना,
सोटा चाहिए,
सोहणा सा दिखना,
अच्छा नहीं लागे रे,
काम कोई खोटा,
घड़ दे रे सुनार के,
चांदी का एक सोटा,
घड़ दे रे सुनार के..

संग कमल सिंह,
धाम पे जाना,
बाबा के चरणों,
में सोटा चढ़ाना,
गेल्या लेकर जांगी,
एक गंगा जल का लोटा,
घड़ दे रे सुनार के,
चांदी का एक सोटा,
घड़ दे रे सुनार के..



घड़ दे रे सुनार के चांदी का १ सोटा || Gharh de re sunar ke chandi ka 1 sota #haryanvibhajan #satsang

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post