जहां तक जाये मेरी नजर लिरिक्स

जहां तक जाये मेरी नजर लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

जहां तक जाये मेरी नजर,
मुझे तू ही तू आये नजर,
मेरे गुरुवर मेरे गुरुवर।

लाज प्रभु हाथ है तेरे,
भजन के स्वर हो मुख मेरे,
गीत गाता रहूं जीवन भर,
मुझे तू ही तू आये नजर,
जहा तक जाये मेरी नजर,
मुझे तू ही तू आये नजर।

बसी रहे मन में लगन तेरी,
कृपा बरसे गुरुवर तेरी,
गाता रहूं महिमा तेरी दिनभर,
मुझे तू ही तू आये नजर,
जहां तक जाये मेरी नजर,
मुझे तू ही तू आये नजर।

आस करो पूरी सतगुरु जी,
बसो मेरे मन में सतगुरु जी,
रहे ना फिर मृत्यु का डर,
मुझे तू ही तू आये नजर,
जहा तक जाये मेरी नजर,
मुझे तू ही तू आये नजर।


जहा तक जाये मेरी नजर मुझे तू ही तू आये नजर(Bhajan with lyrics) | Anandpur bhajan | SSDN bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post