राधे मिलादे मोह से मदन मुरारी

राधे मिलादे मोह से मदन मुरारी

 राधे, मिला दे मोह से मदन मुरारी,
कर दो, श्री राधे, अर्जी पास हमारी।।
राधे, मिला दे मोह से मदन मुरारी।।

ढूंढ-ढूंढ के हारे नैना, मनवा होए उदास है,
तू ही पता बता दे राधे, तू तो उनकी ख़ास है।।
कहाँ मिलेंगे रास रचैया, गोवर्धन गिरधारी,
राधे, मिला दे मोह से मदन मुरारी।।

बंसी-बट पे दोनों भटके, वहाँ नहीं वो पायो,
यमुना तट पे और पनघट पे, कहीं नज़र न आयो।।
तुम्हें पता है, तुम्हें ख़बर है, सब बृषभानु दुलारी,
राधे, मिला दे मोह से मदन मुरारी।।

गैया मिल गई, बछिया मिल गई,
मिल गए ग्वाले वाले, मिले नहीं तो बस इक राधे,
हमको बंसी वाले।।
तुमसे पूछे बिना न जाते, कहीं सुदर्शन धारी,
राधे, मिला दे मोह से मदन मुरारी।।


RADHE MILADE MOSE MADAN MURARI I RAM KUMAR LAKKHA I Krishna Bhajan I Full Audio Song
Next Post Previous Post