जलती रहे श्याम बाबा ज्योत लिरिक्स
जलती रहे जलती रहे,
श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
किसने बाबा तेरा भवन बनाया,
किसने चंवर ढूंलाया,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
भक्तों ने बाबा तेरा भवन बनाया,
सेवक चंवर ढूंलाया,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
केशर चोला बाबा अंग विराजे,
चंदन तिलक लगाया,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
ध्वजा नारियल सवा रुपैया,
तेरे भेंट चढ़ाया,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
माखन मिश्री का भोग सजाया,
तेरे भोग लगाया,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
दूर दूर से यात्री आवे,
बाबा भक्तां आवे,
आकर शीश नवावे,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
श्याम सरोवर बाबा,
दर तेरे आया,
नोबत ध्वार चढ़ाया,
ज्योत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
श्याम बहादुर जी ध्यान लगाया,
आलूसिंह जी ने ध्यान लगाया,
अपने पास बुलाया नहीं,
जयोत तेरी जलती रहे,
जलती रहे श्याम बाबा,
ज्योत तेरी जलती रहे।
जलती रहे श्याम बाबा ज्योत तेरी जलती रहे | Jyot Teri Jalti Rahe | Shyam Singh Chouhan Khatu | Bhajan