खाटू वाले श्याम धणी तूने विश्व हिला रखिया
खाटू वाले श्याम धणी,
तूने विश्व हिला रखिया,
तेरे पैर धोकर मैं पियूं,
तूने चेला बना रखिया।
खाटू श्याम धणी सरदार,
तेरी ऊँची है सरकार,
तेरे प्रेमी बहुत हजार,
तूने कर दिया बेड़ा पार,
तूने काम मेरा सारा,
बना रखिया,
तेरे पैर धोकर मैं पियूं,
तूने चेला बना रखिया।
पानी सर से ऊपर जावे,
बाबा याद तेरी घणी आवे,
अंकुश दिन भर तेरे गुण गावे,
जो मांगे से वही पावे,
तूने काम मेरा सारा,
संवार रखिया,
तेरे पैर धोकर मैं पियूं,
तूने चेला बना रखिया।
Vishwa Hila Rakhiya | खाटू वाले श्याम धणी तूने विश्व हिला रखिया | Khatu Shyam Bhajan | Ankush Sharma