मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया

मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया

Latest Bhajan Lyrics


मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया,
मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया।

मीरा जैसी प्रीत नहीं है,
प्रीत किया की रीत नहीं है,
कैसे सर को मैं झुकाऊं रसिया,
ओ मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया,
मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया।

अर्जुन जैसा प्यार नहीं है,
चरणों में लगता ध्यान नहीं है,
कैसे रथवार बनाऊं रसिया,
ओ मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया,
मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया।

नरसी जैसा प्यार नहीं है,
जप तप संयम नियम नहीं है,
कैसे हुण्डी लिखवाऊं रसिया,
ओ मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया,
मेरे प्यारे रसिया मेरे मन बसिया।


Mere Pyare Rasiya |  Krishna Bhajan | Ritu Karki | मीरा जैसी प्रीत नहीं है कैसे सर को झुकाऊं

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post