मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन
मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन
(मुखड़ा)
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
(अंतरा)
दया की देवी, दयालु बड़ी है,
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है,
मैया है भोली-भाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
भक्तों के हर काम करती भवानी,
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी,
सबको देने वाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
हर दिल को समझे माँ, हर दिल की जाने,
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने,
ऐसी है मेहरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
अपनी मर्जी से कोई ना आए,
आए वो ही जिसको मैया बुलाए,
जाए ना कोई खाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
सुंदर गुफाओं में, दाती का डेरा,
ठंडी हवाओं में, माँ का बसेरा,
बागों की हरियाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
(पुनरावृति)
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
(अंतरा)
दया की देवी, दयालु बड़ी है,
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है,
मैया है भोली-भाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
भक्तों के हर काम करती भवानी,
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी,
सबको देने वाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
हर दिल को समझे माँ, हर दिल की जाने,
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने,
ऐसी है मेहरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
अपनी मर्जी से कोई ना आए,
आए वो ही जिसको मैया बुलाए,
जाए ना कोई खाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
सुंदर गुफाओं में, दाती का डेरा,
ठंडी हवाओं में, माँ का बसेरा,
बागों की हरियाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
(पुनरावृति)
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी-मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली।।
मीठी मीठी ताली Meethi Meethi Taali Devi Bhajan I NARENDRA CHANCHAL I Vaishno Maa वैष्णो माँ यह भजन माँ शेरावाली की असीम कृपा और भक्तों पर उनकी दया को दर्शाता है। माँ भक्तों की हर पीड़ा समझती हैं, सभी की इच्छाएँ पूरी करती हैं और कोई भी उनके दरबार से खाली नहीं लौटता। माँ का बसेरा गुफाओं और प्रकृति की गोद में है, जहाँ भक्त उन्हें पाकर धन्य हो जाते हैं।