अपनी शरण में रखलो माँ भजन

अपनी शरण में रखलो माँ भजन

(मुखड़ा)
छोड़ के सारे जग को आए,
तेरी शरण में माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ, मेरी माँ,
भोली माँ, मेरी माँ।।

(अंतरा)
शेरोवाली मैया तेरे,
भवन की शोभा न्यारी,
बीच गुफा में बैठी मैया,
लगती प्यारी-प्यारी,
गंगा की धरा बहती है,
तेरे चरण में माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ, मेरी माँ,
भोली माँ, मेरी माँ।।

कोई चढ़ावे सुआ चोला,
कोई चढ़ावे चुनरी,
सोने का कोई छत्र चढ़ावे,
कोई चढ़ावे मुंदरी,
ना छोटा, ना बड़ा है,
कोई तेरी नज़र में माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ, मेरी माँ,
भोली माँ, मेरी माँ।।

शेरोवाली मैया मेरी,
सब पे करुणा करती,
जो भी आए मनसा लेकर,
मनसा पूरी करती,
‘चंद्र’ को भी अपने चरणों का,
दास बना लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ, मेरी माँ,
भोली माँ, मेरी माँ।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
छोड़ के सारे जग को आए,
तेरी शरण में माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ, मेरी माँ,
भोली माँ, मेरी माँ।।
 


Matarani Bhajan 2021 | अपनी शरण में रखलो माँ | Apni Sharan Mein Rakh Lo Maa by Rahul Rana- Full HD

Singer - Rahul Rana
Lyrics - Dimple Mehra
Music - Rahul Rana
Video - Vaishnavi Creation 8910120840
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan )

Next Post Previous Post