तुम्हीं में ये जीवन जिये जा रहा हूं लिरिक्स

तुम्हीं में ये जीवन जिये जा रहा हूं लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

तुम्हीं में ये जीवन जिये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं,
तुम्हीं से चला करती प्राणों की धड़कन,
तुम्हीं से सचेतन अहंकार तन मन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
तुम्हीं में ये दर्शन किये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं,
तुम्हीं में ये जीवन जिये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं।

असत के सदा आश्रय हो तुम्हीं सत,
तुम्हीं में विषय विष तुम्हीं में है अमृत
पिलाते हो जो कुछ,
पिलाते हो जो कुछ पिये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं,
तुम्हीं में ये जीवन जिये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं।

जहां भी रहूं ध्यान मैं तुमको देखूं,
तुम्हीं में हूं ज्ञान मैं तुमको देखूं,
पथिक मैं ये अर्ज़ी,
पथिक मैं ये अर्ज़ी दिये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं,
तुम्हीं में ये जीवन जिये जा रहा हूं,
जो कुछ दे रहे हो लिये जा रहा हूं।


तुम में ये जीवन जिए जा रहा हूं | Tumhi Mein Ye Jeevan Jiye Ja Raha Hoon | Vishnu Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post