कौन कहता है भगवान आते नहीं Koun Kahata Hai Bhagwan

कौन कहता है भगवान आते नहीं Koun Kahata Hai Bhagwan


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम,
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

याद आयेगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगें कभी ना कभी,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।


Achutam Keshavam - कौन कहता है भगवान आते नहीं - Kaun Kehate Hai Bhagwan Aate Nahi - Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें