आज तो गुरुवार है सदगुरुजी का वार है
आज तो गुरुवार है,
सदगुरुजी का वार है,
गुरुभक्ति का पी लो प्याला,
पल में बेड़ा पार है।
गुरुचरणों का ध्यान लगाओ,
निर्मल मन हो जायेगा,
तन मन धन गुरु चरण चढ़ाकर,
विनती बारम्बार है।
प्रभु को भूल गये ओ प्यारे,
माया में लिपटाए हो,
पूर्व पुण्य से नर तन पाया,
मिले न बारम्बार है।
गुरुभक्ति से प्रभु मिलेंगे,
बिन गुरु गोता खायेगा,
भवसागर में डूबी नैया,
सदगुरु तारणहार हैं।
गुरु आसारामजी ज्ञान के दाता,
भक्तों का कल्याण करो,
निर्मोही बलिहार है,
अर्जी बारम्बार है।
सदगुरुजी का भजन : गुरुदेव नमः# गुरु अंत सहाई होते हैं जो नैया पार लगाते हैं with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।