हे एकदन्त गणराज तुम्हारा क्या कहना भजन

हे एकदन्त गणराज तुम्हारा क्या कहना भजन

माँ गौरा के राज दुलारे,
शिव भोले की आँख के तारे,
हे एकदंत गणराज,
तुम्हारा क्या कहना,
करूं सर्वप्रथम गुणगान,
तुम्हारा क्या कहना।।

तुम पहले पूजे जाते,
विघ्नों को दूर भगाते,
जो महिमा तेरी गाते,
उसे कष्ट कभी न सताते,
जो तेरा ध्यान लगाए,
जो सुमिरन तेरा गाए,
उससे करते हो प्यार,
तुम्हारा क्या कहना,
हे एकदंत गणराज,
तुम्हारा क्या कहना।।

तुम रिद्धि-सिद्धि के दाता,
है मोदक तुमको भाता,
गजवदन विनायक तुम्हरी,
है शरण में जो भी आता,
तुम नैया पार लगाते,
है बिगड़ी सबकी बनाते,
ओ मूषक के असवार,
तुम्हारा क्या कहना,
करूं सर्वप्रथम गुणगान,
तुम्हारा क्या कहना।।

जो पूजे मात-पिता तो,
सम्मान है तुमसा पाता,
फिर सारे जगत में वह भी,
प्रथम पूजा जाता,
‘लक्की’ ने तुमको ध्याया,
‘भावेश’ के संग मनाया,
अब कृपा करो इस ओर,
तुम्हारा क्या कहना,
हे एकदंत गणराज,
तुम्हारा क्या कहना।।

माँ गौरा के राज दुलारे,
शिव भोले की आँख के तारे,
हे एकदंत गणराज,
तुम्हारा क्या कहना,
करूं सर्वप्रथम गुणगान,
तुम्हारा क्या कहना।।


गणेश जी का बहुत ही मधुर भजन | Ak Dant Ganraj Tumhara Kya Kahna | Laxmi Narayan Kumawat #GaneshBhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post