गणपति के चरणों में ध्यान लगा ले रे भजन

गणपति के चरणों में ध्यान लगा ले रे भजन

जय जय जय गणपति देवा,
कीर्तन में आना मेरे,
कीर्तन में आ के विघ्न मिटा के,
कारज बनाना मेरे।।

कीर्तन में आना, उमा जी को लाना,
महादेव जी को लाना साथ में,
ओ शंकर के प्यारे, उमा के दुलारे,
मंगल करता सब के काज हैं,
सुन लेना परसधारी,
तू विनती हमारी,
भक्त मिल के हैं पुकारते तुझे,
मूषक पे हो के सवार,
करता चमत्कार है,
कीर्तन में आ के विघ्न मिटा के,
कारज बनाना मेरे।।

कंचन के जैसी काया है तेरी,
माथा सिंदूरी चमकदार है,
ओ चार भुजा धारी, भक्त हितकारी,
महिमा तेरी अपरम्पार है,
तू काज बनाएगा,
तू दुःख मिटाएगा,
दया करना दयावान बन के,
‘साखी’ गुण हम गाएँ तेरे,
तू देवा शक्तिमान है,
कीर्तन में आ के विघ्न मिटा के,
कारज बनाना मेरे।।

जय जय जय गणपति देवा,
कीर्तन में आना मेरे,
कीर्तन में आ के विघ्न मिटा के,
कारज बनाना मेरे।।


गणेश चतुर्थी भजन || जय जय जय गणपति देवा कीर्तन में आना मेरे |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post