रिद्धि सिद्धि का देव निराला भजन
रिद्धि सिद्धि का देव निराला भजन
रिद्धि-सिद्धि का देव निराला,
शिव पार्वती का लाला,
सदा ही कल्याण करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
शिव का दुलारा है,
ये गौरा महतारी है,
गज सा बदन तेरा,
मूष की सवारी है,
चढ़े पान, फूल, फल, मेवा,
सारे संत करें तेरी सेवा,
सभी का तू ही मान रखता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
दुन्द दुन्दाला है,
सूंड सुंडाला है,
भक्तों का मंगल
करने वाला है,
तुझे मन से जो भी बुलाता,
पल भर में दौड़ा आता,
सफल सारे काम करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
‘हर्ष’ कहे रे, पहले इसको मना ले,
चरणों में इसके तू शीश झुका ले,
सारे विघ्न हटा दे तेरे,
सारे काम बना दे तेरे,
दीनों के दुख दूर करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
रिद्धि-सिद्धि का देव निराला,
शिव पार्वती का लाला,
सदा ही कल्याण करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
शिव पार्वती का लाला,
सदा ही कल्याण करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
शिव का दुलारा है,
ये गौरा महतारी है,
गज सा बदन तेरा,
मूष की सवारी है,
चढ़े पान, फूल, फल, मेवा,
सारे संत करें तेरी सेवा,
सभी का तू ही मान रखता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
दुन्द दुन्दाला है,
सूंड सुंडाला है,
भक्तों का मंगल
करने वाला है,
तुझे मन से जो भी बुलाता,
पल भर में दौड़ा आता,
सफल सारे काम करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
‘हर्ष’ कहे रे, पहले इसको मना ले,
चरणों में इसके तू शीश झुका ले,
सारे विघ्न हटा दे तेरे,
सारे काम बना दे तेरे,
दीनों के दुख दूर करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
रिद्धि-सिद्धि का देव निराला,
शिव पार्वती का लाला,
सदा ही कल्याण करता,
मेरा देव है मंगलकारी,
सभी के भंडार भरता,
सभी के भंडार भरता।।
Riddhi Siddhi Ka Dev Nirala | Gauri Sut Ganraj Padharo by Mukesh Bagda Lord Ganesh Bhajan Hindi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
