अन्नत प्यार से प्रेम किया मुझे

अन्नत प्यार से प्रेम किया मुझे


Latest Bhajan Lyrics

अन्नत प्यार से प्रेम किया मुझे (2)
माँ के प्रेम से भी ज्यादा किया
दुनिया के प्रेम से भी ज्यादा किया
तुजको छोड़ कर ना जाऊंगा कही (2)
तुजमे होकर जीऊंगा सदा
सत्य साक्षी बन कर जीऊंगा
अन्नत नाश से मुकत किया मुझे (2)
एक ही राक्शक यीशु के द्वारा
दुनिया के रक्षक यीशु के द्वारा
तेरी इच्छा कर तेरे जैसा बनु (2)
खुद को देता तेरे हातों मे
खुशी से देता सम्पुर्ण दिल से
अन्नत वास मे ले जाने को मुझे (2)
बादलो पर वो जल्द आयेगा
यीशु राजा होकर आयेगा
आराधना करू सजदा मे करू (2)
मेरे यीशु के सामने सदा
प्रभु यीशु के सामने सदा

Anant prem sey


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post