भोले बाबा मैं तेरा दीवाना भजन

भोले बाबा मैं तेरा दीवाना भजन

भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
तेरे काबिल नहीं,
तेरे काबिल नहीं,
पर जैसा भी हूँ, तू निभाना।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना।।

मुश्किलों में तुम्हें ढूंढ़ता हूँ,
मुश्किलों में तुम्हें ढूंढ़ता हूँ,
बड़ा खुदगर्ज हूँ,
बड़ा खुदगर्ज हूँ,
मैं खुशी में तुम्हें भूलता हूँ।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना।।

अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा,
अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा,
मेरे अवगुण मिटा,
मेरे अवगुण मिटा,
दास आखिर तेरा हूँ मैं बाबा।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना।।

तूने कितने ही अधमों को तारा,
तूने कितने ही अधमों को तारा,
पूछूं रोरो बता,
पूछूं रोरो बता,
तूने मुझको भला क्यों बिसारा।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना।।

चाहे जैसा मुझे तू समझना,
चाहे जैसा मुझे तू समझना,
हर्ष विनती यही,
हर्ष विनती यही,
हाथ कृपा का यूं ही तू रखना।
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना,
भोले बाबा मैं तेरा दीवाना।।


भोले बाबा मैं तेरा दीवाना | Bhole Baba Main Tera Deewana | Shiv Bhajan | Bholenath Bhajan |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post