अरे माखन की चोरी छोड़ कन्हैया

अरे माखन की चोरी छोड़ कन्हैया


Latest Bhajan Lyrics

अरे माखन की चोरी छोड़ कन्हैया,
मैं समझाऊं तोए,
मैं समझाऊं तोए कन्हैया,
मैं समझाऊं तोए,
अरे माखन की चोरी छोड़,
कन्हैया मैं समझाऊं तोए।

बरसाने तेरी भयी सगाई,
इत उत चर्चा होये,
बड़े घरन की राज दुलारी,
नाम धरेगी तोए,
अरे माखन की चोरी छोड़,
कन्हैया मैं समझाऊं तोए।

नौलख गैयाँ नन्द बाबा के,
नित उठ माखन होये,
फिर भी चोरी करे श्याम,
तन्ने लाज शरम गई खोये,
अरे माखन की चोरी छोड़,
कन्हैया मैं समझाऊं तोए।

ग्वाल बाला तेरी हंसी उड़ावे,
घर घर चर्चा होये,
तनिक दही के कारण लाला,
लाज ना आवे तोहे,
अरे माखन की चोरी छोड़,
कन्हैया मैं समझाऊं तोए।

Makhan Ki Chori Chhod Kanhaiya |माखन की चोरी छोड़ कन्हैया | Bal Krishna Beautiful Bhajan | Gargi Vrma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post