यह समय पिता का सांग
यह समय यीशु का
पवित्र आत्मा हमारे मध्य
पवित्र आत्मा हमारे भीतर
स्वर्गीय बातें हो रही है
आलौकिक बातें हो रही
यह समय...2
पवित्रता का पात्र बनाता, यीशु की तरह
योग्यता का जीवन देता, यीशु की तरह
ऊंचाइयों में ले चलता, उकाबों की तरह
गहराइयों में ले चलता, समुद्र की तरह
अभिषेक के प्रभाव में रखता, यीशु की तरह
प्रार्थना के प्रवाह में रखता, यीशु की तरह
वचन में प्रबल बनाता ,चट्टान की तरह
सामर्थी जीवन देता, पहाड़ की तरह
यह समय पिता का ll #यीशु मसीह भरोसा ll Live Hindi Christian Worship ll Vaghnera GJ ll Iyob Mavchi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।