अति शीघ्र ही टल जायेंगी सांग लिरिक्स

अति शीघ्र ही टल जायेंगी सांग


Latest Bhajan Lyrics

अति शीघ्र ही टल जायेंगी,
ये तकलीफें दो दिन की; (2)
न होना निराश, तू न होना निराश

भीतरी मनुष्य के दिन व दिन,
नया बनने की रूत है अभी

अपरम्पार महिमा,
इसी से हमको मिलेगी

देखी दुनिया से मोह नहीं,
अनदेखी स्वर्ग पे आँख लगी
.
यीशु की खातिर मरना पड़े,
तो ये हमारा सौभाग्य है

महाराजा यीशु आयंगे,
तब हम खुशियाँ मनायेंगे

Atishighra Hi Tal Jayengi |अतीशीघृ हि टल जाएंगी ||Christian Worship Songs


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post