अयोध्या राम की है वहां राम विराजेंगें

अयोध्या राम की है वहां राम विराजेंगें


Latest Bhajan Lyrics

अयोध्या राम की है,
वहाँ राम विराजेंगें,
हम भगवाधारी हैं,
बस राम ही गायेंगें,
मेरे राम के स्वागत में
अयोध्या को सजायेंगें।

पलकें भी बिछा दी हैं,
बड़ी राह निहारी है,
रघुवर चले आओ,
मेरे राम चले आओ,
फूल राहों में बिछायेंगें,
मेरे राम के स्वागत में,
अयोध्या को सजायेंगें।

सियावर गद्दी तुम्हारी है,
अयोध्या भी तुम्हारी है,
मेरे राम तिलक कर दूं,
रघुवर मैं तिलक कर दूं,
दिन त्रेता युग के आयेंगें,
मेरे राम के स्वागत में,
अयोध्या को सजायेंगें।

दिन हर्ष का आया है,
बड़े भाग्य से पाया है,
परमहंस पे कृपा तेरी,
बटोही पे कृपा तेरी,
बैकुंठ को पायेंगें,
मेरे राम के स्वागत में
अयोध्या को सजायेंगें।

अयोध्या राम की है | राम विराजेंगे | परमहंस झा | निशान्त झा "बटोही" | BHAKTI RAS BHAV #ram #ayodhya


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post