बूटी संजीवन ना लाते, लक्ष्मण जी प्राण गवाते, सीता भी ना मिल पाती, और लंका भी ना जल पाती, बल में बलवान ना होते, लिए गदा महान ना होते, तो विजयी श्री राम ना होते, अगर हनुमान ना होते।
बजरंगबली जिसने, तेरा नाम पुकारा है, तूने उस प्राणी का, हर काम सवारा है, बजरंगबली जिसने,
तेरा नाम पुकारा है, तूने उस प्राणी का, बाबा काम संवारा है।
लक्ष्मण के शक्ति लगी, मूर्छित हो कर वो पड़े, दुविधाओ के वश में, तब प्रभु श्री राम पड़े, मेरे प्रभु श्री राम पड़े, संजीवन लाने को, तेरा नाम पुकारा है, तूने उस प्राणी का, बाबा काम सवारा है।
कृष्ण और अर्जुन के संग, कुरुक्षेत्र सजाया था, अपने बल पौरुष से,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
उस रथ को बचाया था, फिर श्याम ने भी तुमको, माना रखवाला है, तूने उस प्राणी का, बाबा काम सवारा है।
यश वैभव ना चाहे, तुमसे ओ बजरंगी, तुझमे ही रम जाए, मेरा मन ये बहुरंगी, सब निर्बल को तेरा, बस तेरा सहारा है, तूने उस प्राणी का, बाबा काम सवारा है।
बजरंगबली जिसने, तेरा नाम पुकारा है,
तूने तूने उस प्राणी का, हर काम संवारा है, बजरंगबली जिसने, तेरा नाम पुकारा है, तूने उस प्राणी का, बाबा काम सवारा है।
Bajrangbali Jisne Tera Naam Pukara Hai
"Booti Sanjeevani na laate, Lakshman ji praan gavaate, Sita bhi na mil paati, Aur Lanka bhi na jal paati, Bal mein balwaan na hote, Liye gada mahaan na hote, To vijayi Shri Ram na hote, Agar Hanuman na hote.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।