हनुमत राम जी के नाम के दीवाने लिरिक्स Hanumant Ram Ke Diwane Lyrics

हनुमत राम जी के नाम के दीवाने लिरिक्स Hanumant Ram Ke Diwane Lyrics, Hanuman Bhajan by Sarala Dahiya Ji

भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए।

कोई कहे बजरंग बाला है तु,
कोई कहे अंजनी का लाला है तू,
कोई कहे बजरंग बाला है तु,
कोई कहे अंजनी का लाला है तू,
नामों में नाम निराले हो गये,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए,
भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए।

विभीषण से रूप छुपाया था,
सिया मां का पता लगाया था,
जाने पहचाने तुम अंजाने हो गये,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए,
भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए।

अक्षय को मार को गिराया था,
लंका को तुने जलाया था,
रावण के आगे तुम बलवान हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए,
भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए।

लंका से जब तुम आये थे,
सिया मां के भजन सुनाये थे,
रघुवर के हृदय में ठिकाने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए,
भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए।

भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
भक्ति के रंग में रम मस्ताने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए,
हनुमत राम जी के नाम के दीवाने हो गए।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



#हनुमानभजन 🌹हनुमत रामजी के नाम के दीवाने हो गए ।हनुमान जी का ज़बरदस्त भजन HANUMAN BHAJAN |SD|

+

एक टिप्पणी भेजें