बख्श दे रिहाई भजन
तेरे आगे दूंगा दुहाई,
तेरे आगे दूंगा दुहाई
रहम कर, रहम कर,
बख्श दे रिहाई
तेरे आगे दूंगा दुहाई,
तेरे आगे दूंगा दुहाई
रहम कर, रहम कर,
बख्श दे रिहाई।
ग़म से हूँ बेकरार,
दरद से हूँ रूबरू,
दिल ये बेताब है,
ए खुदा क्या करूं,
ले जा कहीं ऐसी जगा,
जहां मिले मुझे पनाह,
हो ना जहां मेरी रुसवाई
रहम कर, रहम कर,
बख्श दे रिहाई।
तेरे आगे दूंगा दुहाई,
तेरे आगे दूंगा दुहाई
दुहाई ...........
या खुदा, या खुदा
शाम सुबह दोपहिर,
फ़रयाद करता रहूँ - 2
वाकिफ तू हर बात से ,
तुझ से भला क्या कहूँ
वो जो दुश्मन है बड़ा,
नहीं जानता है खुदा,
लड़ता है मेरी हर लड़ाई
रहम कर, रहम कर,
बख्श दे रिहाई।
तेरे आगे दूंगा दुहाई,
तेरे आगे दूंगा दुहाई
रहम कर, रहम कर,
बख्श दे रिहाई।
Rihaayee | Anil Kant | Rajiv Smith | Akash Musik | Smith Brothers Productions | New Gospel Song 2021
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।