बेइंतेहा प्यार है तू ही है जीवन सोंग
मैं हूँ तेरा
येशु तू मेरा
सारा जहां मुझे
तुझमे मिला
तू ही है जीवन
है मेरी चाहत तू ही खुदा है
मेरी मोहोब्बत
तू ही है जीवन, है मेरी चाहत
तू मिला तो मुझे सब तुझमें मिला
बेइंतेहा प्यार है
तुझसे मेरे मसीह
चाहूँ तुझे पूरे दिल से
तेरे जैसा कोई नहीं
जब मैं कामजोर और टूटा हुआ था
मेरी तकत तू बना
जब मैं खाली अधूरा था
तूने मेरा प्यारा भरा
जब मैं था अकेला तन्हाईयों मैं
तुझे साथ अपने पाया
बेशुमार, बेशुमार,
तेरा प्यार है बेशुमार
बेइंतेहा प्यार है
तू ही है जीवन
बेइंतेहा प्यार है
New Hindi Christian Song 2022 | Beintehaan Pyaar Official Music Video | Kenneth Silway
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।