भोले दुख हर लेंगें जो इनके दर जाओगे
भोले दुख हर लेंगें,
जो इनके दर जाओगे,
सच्चे मन से मांगोगे,
वो ही आज पाओगे।
इनके दर जो जाता है,
खाली नहीं आता है,
तुम भी आज,
उनके दर से,
खाली नहीं जाओगे।
अमीर और भिखारी सब,
एक बाबा की नजरों में,
सच्चे मन से ध्याओगे,
खुद ही सब पाओगे।
मोक्ष इन जन्मों से,
तुम्हें मिल सकेगा जब,
शंकर मेरे बाबा के,
गीत सब गायेंगे।
भोले दुख हर लेंगें,
जो इनके दर जाओगे,
सच्चे मन से मांगोगे,
वो ही आज पाओगे।
Maha shivratri bhajan || शिव भजन || shiv bhajan || bhole dukh har leng || dholak geet || with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।