चिन्ता ना कर वो तेरे साथ है सांग
चिन्ता ना कर
वो तेरे साथ है
आंधियां तुझे
डरा ना सकेंगी
लहरें तुझे
डूबा ना सकेंगी
क्योंकि तेरा परमेश्वर
तेरे साथ है
चिन्ता ना कर
वो तेरे साथ है
जीवन की राहों में
हालात यूँ होंगे
सूजेगा ना कुछ भी
जब द्वार बन्द होंगे
फिर भी भरोसा तेरा
यीशु पे रखना
मतलब की इस दुनिया में
यीशु है अपना
चिन्ता ना कर
वो तेरे साथ है
कोई नहीं है
किसीका यहाँ पर
बस एक यीशु है
सच्चा यहाँ पर
तेरी ऊँगली को पकड़ के
तुझको चलाएगा
गिरने ना देगा तुझको
बाहों में उठाएगा
चिन्ता ना कर
वो तेरे साथ है
नज़रें उठाकर देख
ऊन पक्षियों को
ना तो वे बोते है
ना काटते हैं वो
स्वर्गीय पिता परमेश्वर
तुमको क्यों ना देगा
मांगो मसीह यीशु से
तुमको मिलेगा
चिन्ता ना कर
वो तेरे साथ है
Chinta Na Kar Wo Tere Sarh Hain(Lyrics) - Hindi Christian Song | Christ 2.0
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।