धाम अयोध्या जैसा लिरिक्स Dham Ayodhya Jaisa Lyrics

धाम अयोध्या जैसा लिरिक्स Dham Ayodhya Jaisa Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

दुनिया में होंगे नाम बहुत,
इस जग में होंगे काम बहुत,
ना जाने क्या क्या होगा,
पर धाम अयोध्या जैसा,
ना हुआ कहीं ना होगा...

पवित्र पावन पूरी अयोध्या,
सरयू के किनारे,
अपनी आवाज लिए चमकते,
सूरज चांद सितारे,
प्रभु जन्मभूमि अति पावन है,
बना मंदिर जहां मनभावन है,
द्वारिका धाम कहीं गया धाम,
ना जाने क्या क्या होगा,
पर धाम अयोध्या जैसा,
ना हुआ ना कहीं होगा...

राम नाम धुन गूंज रही है,
धरती और अंबर से,
राम नाम की लूट मची,
जहां राम नाम रस बरसे,
जहां प्रीत राम से गहरी है,
हनुमान वहां के पहरी हैं,
कहीं शिव धाम कहीं परमधाम,
ना जाने क्या क्या होगा,
पर धाम अयोध्या जैसा,
ना हुआ ना कहीं होगा...

जहां कोयल अपने पंचम सुर में,
गीत राम के गाती है,
धीरज धरके सूर्य की किरणें,
चमन के फूल खिलाती हैं,
रघुकुल के जो रघुनायक हैं,
उदय जन जन के जननायक हैं,
कहीं सूर्य धाम कहीं चंद्र धाम,
ना जाने क्या क्या होगा,
पर धाम अयोध्या जैसा,
ना हुआ ना कहीं होगा...

Dham Ayodhya Jaisa | धाम अयोध्या जैसा | भगवान श्री राम अयोध्या मंदिर Best भजन | Namrata Karwa


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url