धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा


Latest Bhajan Lyrics

हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे है बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।

योग्यता से बढ़ के दिया है,
अपनी दया से तूने मुझे,
मांगने से ज्यादा मिला मुझे,
आभारी हूं प्रभु मैं।

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा,
हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे है बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।

तू है सच्चा जिंदा खुदा,
तुझ पर ही भरोसा मेरा,
सेवा पूरी करके पाऊं इनाम,
प्रभु ऐसा दो वरदान।

धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा,
हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे है बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।

Dhanyavaad Ke Sath Stuti Gaonga /धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा/ with lyrics (hindi mashi song )


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post