चढ़ी है मुझे मस्ती खाटू श्याम की

चढ़ी है मुझे मस्ती खाटू श्याम की


Latest Bhajan Lyrics

चढ़ी है मुझे मस्ती,
खाटू श्याम की,
चढ़ी है मुझे मस्ती,
खाटू श्याम की,
दुनिया दीवानी,
दुनिया दीवानी,
दुनिया दीवानी है,
दीवानी खाटूधाम की,
चढ़ी है मुझे मस्ती,
खाटू श्याम की।

रींगस की गलियों में,
बस खाटू खाटू खाटू,
हमदर्द एक तूही मेरा,
दुख किससे मैं बाटूं,
महिमा है न्यारी महिमा,
न्यारी तेरे धाम की,
चढ़ी है मुझे मस्ती,
खाटू श्याम की।

भक्ति तेरी में चूर हूं मैं,
मुझे अब ना कुछ सुझे,
राजस्थान क्या हरियाणा,
तुझे दुनिया है पूजे,
मुझे इतना दिया तूने बाबा,
की ना टेंशन है काम की,
चढ़ी है मुझे मस्ती,
खाटू श्याम की।

Vijay Rajput Khatu Shyam Bhajan ( Masti Khatu ShYam ki ) || Deepak Rana - Sk Panchal || Gana Factory


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post