दूर दूर तक सुनलो जी मेरे श्याम के चर्चे है

दूर दूर तक सुनलो जी मेरे श्याम के चर्चे है


Latest Bhajan Lyrics

मन में हो उलझन,
आकर सुनादो,
हाथ जोड़ कर,
बस ज्योत जगालो,
भक्ति से बस काम बने,
ना कोई खर्चे है,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं।

इनके नाम से चलें सरकारें,
जितने भी चौधरी शीश झुकाये,
इनके जैसे मिले कोई ना,
गूगल पे भी सर्च है,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं।

जब कोई नहीं सुनता,
ये करके दिखाते,
मूर्ख हैं कुछ फिर भी इठलाते,
करता फैसला तुरंत ही,
ये ना दबाते पर्चे हैं,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं।

इनकी दया शर्मा लिख पाता,
कदम कदम मेरा साथ निभाता,
बिगड़ी का बस है एक सहारा,
काम जहां बनते हैं,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं,
दूर दूर तक सुनलो जी,
मेरे श्याम के चर्चे हैं।

इस कलयुग में बस मेरे श्याम के चर्चे है | Mere Shyam Ke Charche Hain | Shyam Bhajan | Suren Namdev


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post