(मुखड़ा) माँ का नाम, जिसने लिया है, कष्ट उसके हुए हैं ख़तम, पूजा-पाठ जिसने किया है, पावन उसके हुए हैं जनम।।
(अंतरा) चरण हैं इतने पावन, शरण जो आता है,
माँ के आँचल का सुख, पल में पाता है, भक्त कभी खाली, नहीं दर से जाता है, मन की मुरादें, पाकर वो मुस्काता है, माँ के द्वार, माँ के द्वार, माँ के द्वार, मिटता है भक्तों का, जीवन भर का सारा सितम,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जीवन भर का सारा सितम।।
माँ की महिमा का, गुणगान जो करता है, उसका दामन, हर खुशियों से भरता है, मैया शक्ति, वैभव, अन्न-धन की दाती, इनकी दया से बिगड़ा, भाग्य संवरता है,
सच्चा है द्वार, सच्चा है द्वार, सच्चा है द्वार, आए हैं जो भी, माँ की ममता हुई है न कम, माँ की ममता हुई है न कम।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) माँ का नाम, जिसने लिया है, कष्ट उसके हुए हैं ख़तम, पूजा-पाठ जिसने किया है, पावन उसके हुए हैं जनम।।
सुपरहिट मां का भजन~माँ का नाम जिसने लिया है कष्ट उसको हुआ है खत्म Bhajan :- Maa Ka Naam Jisne Liya Hai Kast Uska Hua Hai Khatam Singer :- Kanhaiya Ji ( 7905078498 )
माँ का नाम जिसने लिया है कष्ट उसका हुआ है खत्म ~ कन्हैया जी ~ तबला रामध्यान गुप्ता ~ नीरज जी~जीतू जी