गौरा डोल रही पर्वत पे लिरिक्स Goura Dol Rahi Parvat Pe Lyrics
गौर डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को,
ब्याह रचाने को,
भोले से लगन लगाने को,
गौरा डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
ना चाहिए मुझे माथे का टीका,
माथ सजाने को,
हरि नाम की माला चाहिए,
हरि गुण गाने को,
गौर डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
ना चाहिए मुझे गले का हरवा,
गला सजाने को,
हरि नाम की माला चाहिए,
हरि गुण गाने को,
गौरा डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
ना चाहिए मुझे हाथों के कंगना,
हाथ सजाने को,
हरि नाम की माला चाहिए,
हरि गुण गाने को,
गौरा डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
ना चाहिए मुझे कमर की तगड़ी,
कमर सजाने को,
हरि नाम की माला चाहिए,
हरि गुण गाने को,
गौरा डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
ना चाहिए मुझे पैरों की पायल,
पैर सजाने को,
हरि नाम की माला चाहिए,
हरि गुण गाने को,
गौरा डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
ना चाहिए मुझे अंगों की साड़ी,
अंग सजाने को,
हरि नाम की चुनरी चाहिए,
लाज बचाने को,
गौरा डोल रही पर्वत पे,
शिव से ब्याह रचाने को।
Bhole nath bhajan || शिव भजन || गौरा डोल रही पर्वत पे || with lyrics || dholak geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।