गुरुनाम सहारा मेरा है लिरिक्स

गुरुनाम सहारा मेरा है लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

गुरुनाम सहारा मेरा है,
गुरुनाम सहारा मेरा है,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
गुरुनाम सहारा मेरा है।

गुरुपूजा सहारा मेरा है,
गुरुभक्ति सहारा मेरा है,
गुरुमंत्र सहारा मेरा है,
मेरा और सहारा कोई नहीं है।

हरि ॐ हरि ॐ।

हरिनाम सहारा मेरा है,
गुरुकृपा सहारा मेरा है,
भगवान सहारा मेरा है,
मेरा और सहारा कोई नहीं।

हरि ॐ हरि ॐ।

सदगुरु तुम्हारी जय जय हो,
गुरुमंत्र तुम्हारी जय जय हो,
गुरुवाणी तुम्हारी जय जय हो,
हरि ॐ हरि ॐ।

पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा | चेतावनी भजन | प्रकाश गाँधी | PMC संत संदेश | New Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post