जादूगर बन्ना छोड़ अब पढ़ना
जादूगर बन्ना छोड़ अब पढ़ना,
हो गये बी.ए. पास,
अब शादी होने दो,
जादूगर बन्ना छोड़ अब पढ़ना।
बाबा/पापा समझाये,
समझ ना आये,
दादी/मम्मी समझाये सारी रात,
अब शादी होने दो।
ताऊ/चाचा समझाये,
समझ ना आये,
ताई/चाची समझाये सारी रात,
अब शादी होने दो।
भैया/जीजा समझाये,
समझ ना आये,
भाभी/दीदी समझाये सारी रात,
अब शादी होने दो।
नाना/मामा समझाये,
समझ ना आये,
नानी/मामी समझाये सारी रात,
अब शादी होने दो।
जादूगर बन्ना छोड़ अब पढ़ना,
हो गये बी.ए. पास,
अब शादी होने दो,
जादूगर बन्ना छोड़ अब पढ़ना।
banna geet|| banna banni geet || jadugar banna ||dholak geet with lyrics || nirvah singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।