जैसी तेरी मर्ज़ी पिता सांग

जैसी तेरी मर्ज़ी पिता सांग


Latest Bhajan Lyrics

मुझको चला है यहोवा
मेरी नहीं मेरे पिता
तेरी इच्छा पूरी हो

मेरी कोई लियाक़त नही
तूने प्रभु अपना लिया
यीशु का नाम महिमामय नाम
सत्य मार्ग जो दर्शा दिया

एशों आराम धन दौलत की
मुझको  कोई चाहत नहीं
निरोगी देह की मेरे प्रभु
मेरी कोई विनती नहीं

अग्नि बादल का रूप लेकर
मेरी तूने सुरक्षा की
रोज़ बरोज संग संग रहकर
मेरी तूने अगुवाई की

Jaisi Teri Marzi || Ninte Hitham Pole Enne || Renny Thomas || Tr. Alexander Thomas


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post