कौन जाएगा कौन जाएगा सांग

कौन जाएगा कौन जाएगा सांग


Latest Bhajan Lyrics

कौन जाएगा कौन जाएगा
कौन जाएगा कौन मेरे लिए
प्रभु तू मुझको भेज मैं जाऊँगा

बगैर कोई जाए वहां
वे कैसे लाएं ईमान
बगैर लिए मेरा नाम
वे कैसे पाएं नजात
कौन जाएगा

खेत पक चुके हें
मज़दूर तो थोडे ही हैं
कटनी के लिए खेतों में
कौन जाएगा
कौन जाएगा

चरवाहे बिन ये मेरी भेड़ें
भटक रही हैं अनजान
मेरी भटकी भेडों को कौन
चराएगा कौन जाएगा

हे भारत के विश्वासियों
क्या तुम जाओगे
उन लाखों करोडों लोगों तक
क्या तुम जाओगे
कौन जाएगा


KOUN JAYEGA{R.ELISHA}


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post