मैया जी बेड़ा पार करदो
शरण में तेरी जो भी आता,
खाली झोली भर ले जाता,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार करदो।
हम सब आये तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार करदो।
इतनी किरपा हम पर करना,
हाथ दया का सिर पर धरना,
बार बार आऊं तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।
तुमने पुकारा हम चले आये,
भेंट चढ़ाने कुछ नहीं लाये,
दिल ही करो स्वीकार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।
भाव की माला भेंट चढ़ायें,
हाथ जोड़ कर शीश झुकायें,
करें पूजा सतकार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।
हमको तो सुख भोग ही प्यारा,
देना जिसमें हित हो हमारा,
तुम ही हो पालनहार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।
SHARAN MAIN TERI JO BHI AATA (BY-SURESH JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHENTEN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।